South Africa vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्डकप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से शिकस्त दी है. सांसे थमा देने वाले इस रोमांचक मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने 212 रनों का स्कोर बनाया था.
साउथ अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने 116 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली थी वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने 3-3 विकेट झटके. 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की थी.
हालांकि इसके बाद अफ्रीकी गेंदबाजों ने मैच में वापसी करते हुए 137 रनों पर ऑस्ट्रेलिया टीम के 5 विकेट आउट कर दिए थे. हालांकि, साउथ अफ्रीका का टोटल काफी नहीं रहा और कंगारूओं ने 47.2 ओवर में रनचेज कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड बल्ले से स्टार रहे जिन्होंने 48 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली वहीं साउथ अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएट्जी और तबरेज़ शम्सी ने 2-2 विकेट झटके. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया का सामना 19 नवंबर को फाइनल में टीम इंडिया से होगा.