CWC 2023: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा पर पलटवार किया है. जिन्होंने भारत पर मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अलग-अलग गेंदों का उपयोग करने का आरोप लगाया था. पाकिस्तानी टेलीविजन चैनल के साथ चैट शो में, रजा ने आरोप लगाते हुए कहा था कि आईसीसी को निरीक्षण करना चाहिए कि प्रतियोगिता में भारतीय गेंदबाज जिन गेंदों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
शमी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'शर्म करो यार गेम पर फोकस करो ना कि फालतू बकवास पर कभी तो दूसरे की सक्सेस को एन्जॉय करो, छी यार आईसीसी वर्ल्ड कप है आपका लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट, नहीं है. आप प्लेयर ही थे ना.'
शमी ने आगे लिखा, 'वसीम भाई ने समझाया था एक्सप्लेन किया था फिर भी. अपने खिलाड़ी, अपने वसीम अकरम पर यकीन नहीं आपको अपनी तारीफ करने में लगे हैं जनाब आप तो.'