World Cup 2023 points table: वर्ल्डकप 2023 में आज यानी शनिवार को 2 मुकाबले खेले गए. जहां पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से शिकस्त दी वहीं दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों 93 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. इन मुकाबलों के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टॉप 4 टीमें तय हो गई हैं.
बांग्लादेश को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने लीग स्टेज को 9 मैचों में 7 जीत और 14 अंकों के साथ तीसरे नंबर की पोजिशन पर समाप्त किया है. ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट +0.841 का है. वहीं बांग्लादेश टीम 9 मैचों में 2 जीत 4 अंक और -1.087 के नेट रन रेट के साथ 8वें नंबर पर रही.
पाकिस्तान को हराने क बाद इंग्लैंड टीम के 9 मैचों में 3 जीत और 6 अंक हैं. इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर रही. इंग्लैंड से मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम वर्ल्डकप से ऑफिशियली बाहर हो गई है. पाकिस्तान ने अपना वर्ल्डकप 2023 का कैंपेन पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर की पोजिशन पर रहकर समाप्त किया.
पाकिस्तान टीम की बढ़ेगी मुसीबतें, वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ेंगे Babar Azam- रिपोर्ट्स
पाकिस्तान के 9 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक हैं. वहीं उनका नेट रनरेट -0.105 का रहा. वर्ल्डकप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमें भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम है.