World Cup 2023 points table: टीम इंडिया ने वर्ल्डकप 2023 के 37वें मैच में साउथ अफ्रीका को 243 रनों से शिकस्त देकर पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 स्पॉट पक्का कर लिया है. टीम इंडिया के 8 मैचों में 8 जीत के साथ कुल 16 अंक हैं वहीं उनका नेट रनरेट +2.456 का है.
वहीं इस मुकाबले को हारने का अफ्रीकी टीम पर ज्यादा असर नहीं पड़ा और वो पॉइंट्स टेबल में दूसरे ही नंबर पर है. साउथ अफ्रीका टीम के 8 मैचों में 6 जीत के साथ कुल 12 अंक हैं वहीं उनका नेट रनरेट +1.376 का है.
भारत और साउथ अफ्रीका के बाद ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का नंबर आता है. ऑस्ट्रेलिया टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है और 7 मैचों में 5 जीत और 10 अंकों के साथ उनका नेट रनरेट +0.924 का है. वहीं 8 मैचों में 4 जीत के साथ न्यूजीलैंड टीम का नेटरनरेट +0.398 का है और वो पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है.
World Cup 2023: भारत ने साउथ अफ्रीका को 243 रनों से रौंदा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा रहे स्टार
इसके बाद क्रमश: पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, नीदरलैंड्स, बांग्लादेश और इंग्लैंड का नंबर आता है.