World Cup 2023 points table: वर्ल्डकप 2023 के 34वें मैच में अफगानिस्तान ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए नीदरलैंड्स को 7 विकेट से शिक्सत दी है. इस जीत के साथ ही अफगान टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर 5 पर पहुंच गई है. अफगानिस्तान के 7 मैचों में 4 जीत के साथ कुल 8 अंक हैं. वहीं उनका नेट रनरेट -0.330 का है.
इससे पहले अफगानिस्तान टीम पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान से नीचे 6वें नंबर पर थी. नीदरलैंड्स की बात करें तो इस मुकाबले को हारने के बाद उनके 7 मैचों में केवल 2 जीत और 4 अंक हैं वहीं उनका नेटरनरेट -1.398 का है. नीदरलैंड्स पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है.
'भारत एक आक्रामक टीम...', टीम इंडिया के फास्ट बॉलिंग अटैक के मुरीद हुए Shoaib Akhtar
पॉइंट्स टेबल में टॉप पर 7 मैचों में 7 जीत के साथ टीम इंडिया है. टीम इंडिया के बाद नंबर 2 पर साउथ अफ्रीका का नंबर आता है. साउथ अफ्रीका टीम के 7 मैचों में 6 जीत के साथ कुल 12 अंक हैं. वहीं उनका नेट रनरेट +2.290 का है. वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम 6 मैचों में 8 अंकों और +0.970 के नेटरनरेट के साथ तीसरे नंबर पर है.