World Cup 2023 points table: वर्ल्डकप 2023 के 42वें मैच में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी है. इस जीत के बाद अफ्रीकी टीम के कुल 14 अंक हो गए हैं. साउथ अफ्रीका 9 मैचों में 7 जीत 14 अंकों और +1.261 के नेट रनरेट के साथ दूसरे नंबर पर है.
वहीं इस हार के बाद अफगानिस्तान टीम के 9 मैचों में 4 जीत और 8 अंक हैं. अफगानिस्तान का नेट रनरेट -0.336 का है और वो अंकतालिका में 6वें नंबर पर है. जहां एकतरफ साउथ अफ्रीकी टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है.
World Cup 2023: डेविड मिलर ने दिखाई गजब की फुर्ती, शानदार कैच लपककर खींचा फैंस का ध्यान
वहीं पॉइंट्स टेबल में टॉप 4 की बात करें तो 8 मैचों में 8 जीत और 16 अंकों के साथ टीम इंडिया नंबर 1 पर काबिज है. टीम इंडिया के बाद नंबर 2,3 और 4 पर क्रमश: साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का नंबर आता है.