World Cup 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले के शुरू होने से पहले ही विराट कोहली का दिन स्पेशल बन गया, जब पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली को अपनी साइन की गई टीम इंडिया की जर्सी गिफ्ट की.
यह सचिन की 2011 वर्ल्ड कप की विजेता जर्सी थी जिस पर संदेश था, 'विराट आपने हमें गौरवान्वित किया.' इसके साथ ही सचिन ने कोहली को एक फोटो भी दी. यह फोटो उस पल की है, जब कोहली को 50वां शतक पूरा करने के बाद सचिन तेंदुलकर ने गले लगाया था.
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 50वां शतक जड़ते हुए सचिन के 49 वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा था. जिसके बाद सचिन ने उनकी जमकर तारीफ करते हुए पोस्ट भी शेयर की थी.