India vs South Africa preview: टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी है. रोहित शर्मा की टीम अब रविवार को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला खेलेगी. टीम इंडिया ने अबतक इस टूर्नामेंट में खेले सभी 7 मुकाबलों को जीतने में कामयाबी पाई है.
टीम इंडिया को इस मुकाबले से पहले तगड़ा झटका लग चुका है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से पहले हार्दिक पंड्या चोट के चलते पूरे वर्ल्डकप से बाहर हो गए हैं. हालांकि, तेज गेंदबाजों और स्पिनरों सहित भारतीय गेंदबाज लय में हैं. लेकिन मेजबान टीम प्रोटियाज को हल्के में नहीं ले सकती.
नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले को छोड़ दें तो साउथ अफ्रीका की टीम ने इस टूर्नामेंट में 7 में से 6 मुकाबले जीते हैं. टेम्बा बावुमा की टीम मेजबान टीम के खिलाफ जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की करना चाहेगी. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और क्विंटन डी कॉक टूर्नामेंट में अब तक 4 शतक लगाकर सबसे आगे हैं.
HEAD-TO-HEAD: दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ विश्व कप में खेले गए 5 मैचों में से 3 में जीत हासिल की है. हालांकि, 2015 और 2019 में खेले गए पिछले दो मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
World Cup 2023: बड़े मंच के खिलाड़ी हैं Kane Williamson, जोरदार आंकडे़ दे रहे गवाही
India likely playing XI vs South Africa: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
South Africa likely playing XI vs India: टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, रस्सी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कगिसो रबाडा.