पूरी तरह फिट हो चुके तेज गेंदबाज दीपक चाहर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 2 टी-20 मैचों के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. टीम में शामिल होने पर इस ऑलराउंडर ने अपने खेल को अगले स्तर पर ले जाने की इच्छा व्यक्त की.
जियो सिनेमा के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, 'हम जो कुछ भी करते हैं उसमें तैयारी शामिल होती है. अगर आप देखें तो मेरी तैयारी रणजी ट्रॉफी और आईपीएल के लिए भी अच्छी थी. अगर मुझे अचानक बताया जाए कि मैं टेस्ट खेलूंगा तो मैं टेस्ट मैच नहीं खेल पाऊंगा.'
उन्होंने कहा, 'मेरे पास स्विंग है, मेरे पास विचार हैं. बात सिर्फ इतनी है कि मुझे तैयारी के लिए एक महीने की आवश्यकता होगी.' दीपक ने आगे बताया कि वह भारत के लिए टेस्ट खेलना पसंद करेंगे. बता दें कि चाहर पिछले कुछ समय से चोटों से जूझते रहे हैं. चाहर पीठ की चोट के कारण पूरे 2022 आईपीएल सीजन से बाहर रहे थे. चोट की वजह से ही वह ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए थे.