World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के बीच आईसीसी के एक प्रवक्ता ने ईएसपीएनक्रिकइंफो (ESPNcricinfo) से बातचीत के दौरान कहा कि साल 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की टॉप-7 टीम क्वालीफाई करेंगी. यह आईसीसी बॉर्ड द्वारा नवंबर 2021 में ही एप्रूव कर दिया गया था.
इसके अनुसार वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे चल रही इंग्लैंड और बांग्लादेश के लिए अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जगह बनती हुई काफी मुश्किल दिख रही है. पॉइंट्स टेबल में डिफेंडिंग वर्ल्ड कप चैंपियन इंग्लैंड 10वें और बांग्लादेश की टीम 9वें स्थान पर मौजूद है. जबकि इन दोनों टीमों ने वर्ल्ड कप में अब 6-6 मैच भी खेल लिए हैं.
जिसके चलते इंग्लैड और बांग्लादेश के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने के लिए अब अपने बाकी बचे 3 मैचों में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है. इसके साथ ही इन दोनों टीमों की एंट्री नीदरलैंड्स, श्रीलंका और अफगानिस्तान के प्रदर्शन पर भी निर्भर करेगी.
Sourav Ganguly ने कर दी भविष्यवाणी, बताया कौन सी दो टीमें हैं भारत के लिए सबसे बड़ा रोड़ा
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के अलावा भारत, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करते दिख रहे है. हालांकि, बाकी बची 3 टीमों का फैसला लीग स्टेज मैचों की समाप्ति के बाद ही हो सकेगा.
जिसकी वजह यह है कि जहां नीदरलैंड्स, श्रीलंका और अफगानिस्तान के 4-4 अंक है. वहीं इंग्लैंड और बांग्लादेश 2-2 अंक की बराबरी पर है. जिसके चलते लीग स्टेज मैच की समाप्ति के बाद ही यह स्थिति साफ़ हो पाएगी कि टॉप 8 में कौन-सी टीमें जगह बनाने में सफल रहती है.