Reece Topley Injury: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड टीम को रीस टॉप्ले के रूप में बहुत बड़ा झटका लगा हैं. सेमीफाइनल की रेस में अपनी जगह बनाने के लिए इंग्लैंड टीम पहले से ही संकटों में घिरी है. वहीं, अब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. इस बात की जानकारी खुद इंग्लैंड क्रिकेट ने X प्लेटफॉर्म पर ट्वीट करते हुए दी.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ रीस टॉप्ले एक ड्राइव को रोकने के कारण अपनी उंगली में चोट लगवा बैठे थे, जिसके बाद उन्हें अब इस टूर्नामेंट से ही बाहर होना पड़ा है. अपने खिलाड़ियों की खराब फॉर्म और लगातार चल रही चोट की समस्या ने इंग्लैंड की मुसीबते और भी बढ़ा दी है.
बता दें कि रीस टॉप्ले इंग्लैंड टीम के प्रमुख गेंदबाजों में से एक है. ऐसे में उनका टूर्नामेंट से बाहर हो जाना इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ रीस टॉप्ले ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 3 विकेट लिए थे. ऐसे में जब इंग्लैंड टीम राउंड स्टेज मैच में एक के बाद एक हार का सामना कर रही है. इसे देखते हुए अब जल्द ही इंग्लैंड टीम को टॉप्ले का कोई रिप्लेसमेंट लाना होगा.