England vs South Africa: बांग्लादेश के खिलाफ भारत की 7 विकेट से जीत के कुछ दिनों बाद, भारतीय फैंस के असंवेदनशील कृत्य से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नीली जर्सी पहने कुछ भारतीय फैंस बांग्लादेश के सुपरफैन शोएब अली भूखरी, जिन्हें 'टाइगर शोएब' के नाम से भी जाना जाता है उन्हें परेशान करते हुए नजर आ रहे हैं.
फैंस को शोएब के टाइगर मैस्कॉट को फाड़ते हुए देखा जा सकता है. नेटिज़न्स अब पुणे में भारतीय फैंस के खराब व्यवहार की जमकर आलोचना कर रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले भारतीय फैंस को कथित तौर पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को 'जय श्री राम' के नारे के साथ परेशान करते हुए देखा जा सकता है. वहीं शुक्रवार रात ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेन इन ग्रीन की हार के दौरान एक पुलिसकर्मी द्वारा एक पाकिस्तानी फैंस को 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने से रोकते हुए देखा गया था.