Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्डकप मैच के दौरान मैदान पर अनोखी घटना देखने को मिली. Jarvo 69 के नाम से बदनाम डेनियल जार्विस सभी को चकमा देते हो मैदान पर घुस गया जिसके चलते खेल को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा.
World Cup 2023: क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल? जानें IND-AUS मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम का हाल
जार्वो टीम इंडिया की जर्सी पहनकर मैदान में घुसा था. सुरक्षाकर्मियों द्वारा जार्वो को मैदान से बाहर निकालने से पहले विराट कोहली और केएल राहुल भी उन्हें बाहर जाने के लिए समझाते हुए नजर आए थे. बता दें कि 2021 में भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान भी जार्वो को कई बाद मैदान पर घुसते हुए देखा गया था. जिसके चलते उनपर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट ग्राउंड ने आजीवन बैन लगा दिया था.