Ind vs Pak 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर जारी वर्ल्ड कप के महामुकाबले से पहले ग्रैंड सेरेमनी का आयोजन किया गया, लेकिन स्टार स्पोर्ट्स ने इस कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण नहीं किया। जिसे लेकर फैंस बीसीसीआई और स्टार स्पोर्ट्स से काफी नाराज हो गए.
IND vs PAK: महामुकाबले में कहीं बारिश ना कर दे मजा किरकिरा? जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
स्टार स्पोर्ट्स ने एक्स पर ट्वीट करते हुए जानकारी दी थी कि यह सेरेमनी सिर्फ स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के लिए ही थी. इस सेरेमनी का प्रसारण चैनल पर नहीं किया गया.
बता दें कि सेरेमनी में अरिजीत सिंह, शंकर महादेवन और सुनिधी चौहान जैसे स्टार सिंगर्स ने परफॉर्म किया. बीसीसीआई ने इस वर्ल्ड कप से पहले कोई भी सेरेमनी आयोजित नहीं की थी. जिसे लेकर तमाम तरह की बातें भी हुई थी. हालांकि, भारत-पाक मुकाबले से पहले बीसीसीआई ने यह सेरेमनी आयोजित करने की बात शेयर की थी.