IND vs NZ Semi-Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर कई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि स्पिनरों की मदद के लिए वानखेड़े की पिच को आखिरी समय में बदल दिया गया. इसे लेकर टीम इंडिया और BCCI पर कई आरोप भी लगाए जा रहे थे. जिस पर भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने नाराजगी जताई है.
गावस्कर ने कहा, 'सभी मूर्ख जो पिच बदलने की बात कर रहे हैं, वो अब बस करें और भारतीय क्रिकेट को निशाने पर लेना बंद करें. लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए कुछ लोग ऐसा करते हैं. ये सब बकवास है. पिच वहीं है, और अगर इसे बदला भी गया तो टॉस से पहले तक दोनों टीमों के लिए वही थी. बीच पारी में इसे बदला नहीं गया. टॉस के बाद भी इसमें कोई परिवर्तन नहीं हुआ.'
World Cup 2023: 'यह मौका नहीं गंवाना चाहते थे...' Mohammed Shami ने जीत लिया फैंस का दिल
गावस्कर ने आगे कहा, 'अगर आप एक बेहतरीन टीम हैं तो आप उस पिच पर खेलकर जीत सकते हैं. भारत ने ऐसा कर दिखाया. इसलिए बेकार की चीजें बोलना बंद कीजिए. वे पहले से ही अहमदाबाद की पिच को लेकर बात कर चुके हैं और सेमीफाइनल तो वहां हुआ ही नहीं. वो अहमदाबाद की पिच को लेकर बकवास बातें कर रहे हैं.