Abdul Razzaq: पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन पर दिए गए बयान को लेकर माफी मांग ली है. रज्जाक ने समा टीवी पर अपनी गलती कबूल करते हुए कहा, 'कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्रिकेट की बात हो रही थी, कोचिंग की बात हो रही थी और इंटेंशन की बात हो रही थी. मेरी जुबान फिसल गई और मैं कोई और उदाहरण देने वाला था, मगर ऐश्वर्या जी का नाम मुंह से निकल गया. मैं माफी मांगता हूं और मेरी ये इंटेंशन नहीं थी.'
PCB की नियत पर सवाल उठाते हुए रज्जाक ने ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम लेते हुए एक टॉक शो के दौरान कुछ ऐसा कहा था, "अगर आप सोचते हैं कि मैं एक अच्छे संस्कारी और गुणी बच्चे के लिए ऐश्वर्या से शादी करूंगा, तो ऐसा कभी नहीं हो सकता. इसलिए आपको पहले अपने इरादे ठीक करने होंगे."
रज्जाक के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हुई और फैंस ने रज्जाक को खरी-खोटी भी सुनाई. रज्जाक के साथ शाहीन अफरीदी और उमर गुल भी फैंस के गुस्से का शिकार हो गए. जिसकी वजह यह थी कि उस शो के दौरान ये दोनों खिलाड़ी भी रज्जाक के साथ मौजूद थे. ऐसे में जब रज्जाक ने ये बयान दिया, तो ये दोनों खिलाड़ी ताली बजाते और हंसते हुए भी दिखे थे.
IND vs NZ Semi-Final: वानखेड़े की पिच पर भारत का पलड़ा होगा भारी? जानें पिच से जुड़ा बड़ा अपडेट