World Cup 2023: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल की तरफ से अफगानिस्तान के खिलाफ 'वन मैन आर्मी' शो देखने को मिला. अफगानिस्तान की तरफ से मिले 291 रन के लक्ष्य के जवाब में कंगारू टीम 91 रन पर अपने 7 विकेट गंवा चुकी थी.
ऐसे में मैक्सवेल ने इस मुकाबले में 128 गेंदों में नाबाद 201 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. पैरों में क्रैम्प की समस्या के बावजूद मैक्सवेल ने डबल सेंचुरी लगाकर अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड्स भी दर्ज किए.
इस शानदार जीत के बाद मैक्सवेल ने कहा, 'मेरी कोशिश थी कि जितना संभव हो सके पॉजिटिव बैटिंग की जाए. अगर मैं डिफेंसिव होता तो अपना विकेट गंवा देता. मैंने शॉट्स खेलने पर ध्यान दिया. जिस डीआरएस कॉल पर मैं बचा, उससे आराम करने और जवाबी हमला करने में भी मदद मिली. उस बॉल से मुझे बाउंस का असल अंदाजा हो गया और मैं पहले से ज्यादा सतर्क था.'
मैक्सवेल की इस मैच जिताऊ पारी पर कप्तान पैट कमिंस ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि इस पारी का वर्णन किन शब्दों में किया जाए. शानदार जीत! यह अब तक हुई सबसे बड़ी चीज़ है. यह जीत वाकई अविश्वसनीय है. यह उन दिनों में से एक है, जब लोग कहेंगे कि हां हम इस मैच में स्टेडियम में मौजूद थे.'