World Cup 2023 Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मुकाबले में भारत को मिली हार के बीच फैंस पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह के एक बयान को लेकर नाराजगी जता रहे है. दरअसल, इस मैच की पहली पारी के दौरान जब टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर खेल रहे थे.
इस बीच दोनों खिलाड़ियों की पत्नी अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी एक साथ स्टैंड्स में बैठकर बात कर रही थी. इस दौरान कमेंट्री कर रहे हरभजन ने इन दोनों ऐक्ट्रेस की क्रिकेट को लेकर समझ पर सवाल उठाते हुए कहा, “मैं ये सोच रहा हूं कि बात क्रिकेट की हो रही है या फिल्मों की. क्योंकि क्रिकेट के बारे में उन्हें कितनी समझ है, मैं नहीं जानता.”
World Cup: 2003 वर्ल्डकप की यादें हुई ताजा, हार के बाद विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट
इस कमेंट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने नाराजगी जताते हुए हरभजन को माफ़ी मांगने के लिए कहा. इतना ही नहीं कुछ यूजर्स ने हरभजन को जमकर फटकार भी लगाई. हालांकि, भज्जी की तरफ से इसे लेकर अब तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.