World Cup 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है.
वहीं इस मैच को देखने के लिए एक से बढ़कर एक हस्तियां मैदान में पहुंचने वाली हैं. इस कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी अहमदाबाद पहुंच चुके है. जहां उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा, 'हर कोई इस दिन का इंतजार कर रहा है. उम्मीद है कि आज भारत ट्रॉफी उठाएगा.'
बता दें कि सचिन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो भी शेयर की. जिसमे वे भारतीय टीम की जर्सी वाले एक कटआउट में खड़े हुए दिख रहे हैं. इसके साथ ही सचिन ने पोस्ट के कैप्शन में इंडिया..इंडिया भी लिखा है.
बता दें कि भारत ने साल 2011 में अपना आखिर वर्ल्ड कप खिताब जीता था. ऐसे में टीम इंडिया आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 साल बाद इस कप के सूखे को खत्म करना चाहेगी. टूर्नामेंट में टीम इंडिया अब तक अपराजित रही है. ऐसे में फैंस को टीम से जीत की बहुत उम्मीदें भी हैं.