World Cup 2023: अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का एक अहम मुकाबला खेला जाना है. वहीं इससे पहले अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है. जिसमे उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर तंज कसते हुए लिखा, "द्विपक्षीय सीरीज खेलने से इनकार, अब वर्ल्ड कप में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का स्टैंड देखना होगा दिलचस्प!"
इस पोस्ट के साथ नवीन ने तीन हैशटैग भी दिए जिसमें एक ह्यूमन राइट्स, दूसरा 2 अंक और तीसरा स्टैंडर्ड शामिल है. दरअसल, महिलाओं और लड़कियों के अधिकारों पर तालिबान के प्रतिबंध लगाने के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने इस साल मार्च के अंत में अफगानिस्तान के साथ होने वाली वनडे सीरीज को रद्द करने का फैसला किया था. जिसे लेकर नवीन उल हक ने अब ऑस्ट्रेलिया पर सवाल उठाए किए है.
World Cup 2023: टिकट विवाद में कूदी कांग्रेस, Sourav Ganguly के भाई स्नेहाशीष के खिलाफ लगाए नारे