World Cup 2023 Final: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल (World Cup Final 2023 IND vs AUS) मुकाबला खेला जाना है. वहीं इस मुकाबले को लेकर उत्साहित फैंस को अब और भी ज्यादा मजा आने वाला है. जिसकी वजह यह है कि इस फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय वायुसेना एक स्पेशल एयर शो का आयोजन करने वाली है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, भारतीय वायुसेना की ‘सूर्य किरण एरोबैटिक टीम' वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले से पहले 10 मिनट तक ‘एयर शो' पेश करेगी. इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमे भारतीय विमान रिहर्सल करते हुए भी देखे जा सकते है.
World Cup 2023 Final: 'स्टेडियम में होंगे एकतरफा फैंस..', कप्तान Pat Cummins ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया 20 साल बाद वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में एक-दूसरे के आमने-सामने आने वाले है. इससे पहले साल 2003 में दोनों टीमों के बीच फाइनल खेला गया था. जिसमे भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी थी. हालांकि, इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया बहुत अच्छी लय में है और एक भी मैच हारी नहीं है.
ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों से फैंस को उस हार का बदला लेने और 12 साल बाद वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने की उम्मीदें लगी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फाइनल मैच को देखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद स्टेडियम में पहुंच सकते है.