India vs Australia World Cup Match Preview: रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्डकप 2023 में मेजबान देश भारत का लक्ष्य 2011 विश्व कप जीत को दोहराने पर होगा. टीम इंडिया रविवार 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के साथ ही अपने वनडे वर्ल्ड कप 2023 अभियान की शुरुआत करेगी.
ऑस्ट्रेलियाई टीम अतीत में भारत पर हावी रही है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता की गतिशीलता में काफी बदलाव देखने को मिला है. भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्डकप 2023 के पहले मुकाबले में फेवरेट नजर आ रही है. चेन्नई की पिच हमेशा स्पिनर्स के लिए मददगार होती है टीम इंडिया के पास कुलदीप, जडेजा और अश्विन के रूप में दमदार स्पिनर्स हैं.
वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास एडम जम्पा के रूप में केवल एक स्पेशलिस्ट स्पिनर मौजूद है. टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर भी कंगारूओं के मुकाबले काफी बैलेंस नजर आ रहे है. बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 12 बार मुकाबला हुआ है, जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने 8 बार और भारत ने 4 बार जीत हासिल की है.
वहीं, चेन्नई के मैदान पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने 2 और भारत ने 1 मैच जीता है.
World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, भारत के खिलाफ मैच से बाहर हो सकता है ये ऑलराउंडर
India Probable playing 11: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
Australia Probable playing 11: डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, सेन एबॉट, एडम ज़ैम्पा