ICC Cricket World Cup 2023: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 नवंबर को अहम मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले पाकिस्तान टीम के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने विराट कोहली को 49वें शतक की शुभकामनाएं दी है. इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान रिजवान को बताया गया कि “कोहली अपने जन्मदिन पर ईडन गार्डन में ही खेलेंगे.
इस पर रिजवान ने कहा, "यह जानकर अच्छा लगा कि कोहली का जन्मदिन 5 नवंबर को है. उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं. हालांकि मैं अपना जन्मदिन नहीं मनाता और मैं इसमें विश्वास नहीं करता. विराट को शुभकामनाएं. मुझे उम्मीद है कि विराट अपने जन्मदिन पर अपना 49वां वनडे शतक बनाएं. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं कि वह इस वर्ल्ड कप में अपना 50वां वनडे शतक भी पूरा करें."
World Cup 2023: टीम इंडिया को एकबार फिर चीयर करते हुए नजर आएंगे अमित शाह!
बता दें कि विराट कोहली के फैंस उनके 49वें शतक का इंतजार बेसब्री से कर रहे है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रन पर कोहली आउट हो गए थे और फिर इंग्लैंड के खिलाफ भी विराट बल्ले से कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके थे. जिसके चलते अब उम्मीद जताई जा रही है कि 2 नवंबर को श्रीलंका और 5 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले दो अहम मुकाबलों में कोहली अपने वनडे शतकों का अर्धशतक भी पूरा कर लेंगे.