World Cup 2023 points table: टीम इंडिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए वर्ल्डकप 2023 के 33वें मैच में श्रीलंका को 302 रनों से शिकस्त दी है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर पहुंच गई है. टीम इंडिया के 7 मैचों में 7 जीत के साथ कुल 14 अंक हैं. वहीं उनका नेट रनरेट +2.102 का है.
इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्डकप 2023 में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इस मुकाबले को हारने के श्रीलंका के नाम 7 मैचों में केवल 2 जीत और 4 अंक हैं वहीं उनका नेटरनरेट -1.162 का है.
टीम इंडिया के बाद नंबर 2 पर साउथ अफ्रीका का नंबर आता है. साउथ अफ्रीका टीम के 7 मैचों में 6 जीत के साथ कुल 12 अंक हैं. वहीं उनका नेट रनरेट +2.290 का है. वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम 6 मैचों में 8 अंकों और +0.970 के नेटरनरेट के साथ तीसरे नंबर पर है.
World Cup 2023: वानखेडे़ स्टेडियम में जारी है Rohit Sharma का 'फ्लॉप शो', भूलना चाहेंगे आंकड़े
चौथे नंबर पर +0.484 के नेटरनरेट और 8 अंकों के साथ न्यूजीलैंड की टीम है. टॉप 4 के बाद क्रमश: पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, नीदरलैंड्स, बांग्लादेश और इंग्लैंड का नंबर आता है.