World Cup 2023 Final: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले की पहली पारी के 14वें ओवर के दौरान खेल को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया, जब एक फिलिस्तीनी फैंस सुरक्षा व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए क्रीज पर पहुंच गया और इसके बाद उसने विराट कोहली को गले लगाने की भी कोशिश की.
क्रीज पर आए उस दर्शक ने फ़िलिस्तीन का मुखौटा पहना हुआ था और हाथों में फ़िलिस्तीन का झंडा भी ले रखा था. इतना ही नहीं, उस फिलिस्तीन समर्थक की टी-शर्ट पर "Free Palestine" और "Stop Bombing Palestine" लिखा हुआ था. हालांकि इस घटना के तुरंत बाद सुरक्षा अधिकारियों ने उस दर्शक को पकड़ लिया और उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया. हालांकि, इस घटना ने स्टेडियम में सुरक्षा को लेकर चिंता जरूर पैदा कर दीं.