World Cup 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि रात 1 बजे भी स्टेडियम के बाहर फैंस की भीड़ देखने को मिली.
वहीं मैच शुरु होने से पहले स्टेडियम के बाहर ब्लू रंग की जर्सी पहने फैंस का जनसैलाब उमड़ा. स्टेडियम के बाहर के नजारें ने इतना तो साफ कर दिया कि आज मैदान के बाहर ही नहीं, बल्कि अंदर भी टीम इंडिया को फैंस की तरफ से 100 परसेंट सपोर्ट मिलने वाला है.
बता दें कि भारत ने आखिरी ICC की ट्रॉफी साल 2013 में जीती थी. टीम इंडिया इसके बाद से ही अबतक कोई भी ICC ट्रॉफी अपने नाम दर्ज करने में सफल नहीं रही. ऐसे में टीम इंडिया आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 साल बाद ICC की ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहेगी.