World Cup 2023: देश के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा को लेकर सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही थी कि जिसमे दावा किया जा रहा था कि रतन टाटा ने पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान को मिली जीत के बाद राशिद खान को 10 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. हालांकि, रतन टाटा ने खुद ट्वीट कर इस बात की सच्चाई बताई है.
टाटा ने ने एक्स पर लिखा, "मैंने आईसीसी या किसी भी क्रिकेट फैकल्टी को किसी भी खिलाड़ी पर जुर्माना या इनाम देने के संबंध में कोई सुझाव नहीं दिया है. मेरा क्रिकेट से दूर-दूर तक कोई कनेक्शन नहीं है. कृपया इस तरह के वाट्सएप फॉरवर्ड और वीडियो पर तब तक विश्वास न करें, जब तक कि वे मेरे आधिकारिक प्लेटफॉर्म से न आएं."
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करते हुए बड़ा पलटवार किया था. वनडे फॉर्मेट में पाक के खिलाफ अफगानिस्तान की यह पहली जीत थी. इस जीत के बाद टीम के स्टार स्पिनर खिलाड़ी राशिद खान ने जमकर जश्न भी मनाया था.
PCB चीफ ने लीक किए बाबर आजम के प्राइवेट मैसेज, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video