World Cup 2023: अफगानिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है और इस तरह से टॉप-4 सेमीफाइनलिस्ट में भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया समेत तीन टीमों का नाम तय हो गया है. इसके साथ ही ये भी पक्का हो गया है कि 16 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा.
फिलहाल चौथी सेमीफाइनलिस्ट टीम का नाम तय नहीं हुआ है. जिसके चलते भारत का सेमीफाइनल मुकाबला किस टीम से होगा. इसे लेकर इंतजार बाकी है. पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान तीनों ही टीम 8 अंकों के साथ मौजूद है. हालांकि, नेट रन रेट में न्यूजीलैंड की स्थिति दोनों टीमों के मुकाबले काफी अच्छी है.
ऐसे में अगर न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला जीतने में सफल रहती है, तो कीवी टीम के लिए सेमीफाइनल के चांस काफी बढ़ जायेंगे. वहीं, पाकिस्तान और अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपने आखिर लीग स्टेज मैच को बड़े अंतर के साथ जीतना होगा, या न्यूजीलैंड की हार दोनों टीमों में से किसी एक टीम के लिए सेमीफाइनल का रास्ता खोल सकती है.