ICC Ranking: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को पछाड़कर दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज दुनिया के नंबर एक वनडे गेंदबाज बन गए है. ICC की तरफ से जारी लेटेस्ट रैंकिंग में केशव महाराज 726 रेटिंग पॉइंट्स के साथ वनडे के टॉप गेंदबाज बन गए हैं. जबकि सिराज 723 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान से खिसक कर दूसरे स्थान पर आ गए हैं.
सिराज ने पिछले हफ्ते पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी को हटाकर इस टॉप पोजीशन पर जमाया कब्जा जमाया था. हालांकि, एक हफ्ते में ही रैंकिंग में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. सिराज के अलावा टॉप 10 वनडे गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह चौथे और कुलदीप यादव पांचवे स्थान पर मौजूद है.
बता दें कि भारतीय टीम को 15 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है. अगर इस मैच में सिराज अच्छी बॉलिंग करते है, तो सिराज एकबार फिर वनडे के टॉप गेंदबाज बन सकते है. सिराज और केशव महाराज के बीच सिर्फ 3 रेटिंग पॉइंट्स का ही अंतर है. ऐसे में सिराज आगामी मैच में अच्छी बॉलिंग करके केशव महाराज से आगे निकल सकते है.