2025 ICC Champions Trophy: पाकिस्तान की मेजबानी में साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा. जिसमे पाकिस्तान समेत वर्ल्ड कप की टॉप-8 टीमें इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेगी. वहीं, वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार को बांग्लादेश से श्रीलंका को मिली हार के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
वर्ल्ड कप में अबतक 4 मुकाबलों को जीतने वाली अफगानी टीम ने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई किया है. वर्ल्ड कप में इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड्स को हराकर बड़ा पलटवार करने वाली अफगानिस्तानी टीम फिलहाल 8 पॉइंट्स के साथ वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जाने की रेस में भी बनी हुई है.
Ban vs SL: 'Time Out' दिए जाने पर Angelo Mathews का फूटा गुस्सा, शाकिब को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि अफगानिस्तान को वर्ल्ड कप लीग स्टेज में अपना अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ 7 नवंबर को खेलना है. ऐसे में अगर अफगानी टीम कंगारू टीम को अच्छे अंतर से मात देने में देने में सफल रहती है, तो टीम की सेमीफाइनल में जाने की संभावनाएं काफी हद तक बढ़ जाएगी.
अफगानिस्तान टीम के अलावा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम के भी 8-8 पॉइंट्स है. जबकि इन दोनों टीमों ने अफगानिस्तान के मुकाबले एक मैच ज्यादा खेला है. जिसके चलते पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मुकाबले अफगानिस्तान अच्छी स्थिति में है.