भारत में क्रिकेट का महाकुंभ जारी है, जहां 10 टीमें इस खिताब को अपने नाम करने में जुटी हैं. इस मेगा इवेंट का फैन्स पर जमकर जादू देखने को मिल रहा है. इसकी दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अहमदाबाद में रउफ शेख ने 0.900 मिलीग्राम वजन वाली वर्ल्ड कप की ट्रॉफी बनाई है.
World Cup 2023: स्टॉयनिस-स्मिथ के आउट होने पर मचा बवाल, दो हिस्सों में बंट गया खेल जगत
उनका दावा है कि यह दुनिया की सबसे कम वजन वाली वर्ल्ड कप की गोल्ड से बनी ट्रॉफी है. उन्होंने कहा कि वे इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाने के लिए भी संपर्क करेंगे. रउफ इस ट्रॉफी को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को तोहफे के रूप में गिफ्ट करना चाहते हैं.
इसको लेकर रउफ शेख ने कहा, 'मैंने 2014 में एक ट्रॉफी बनाई थी, जिसका वजन 1.200 मिलीग्राम था. इसके बाद मैंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए 2019 में 1 ग्राम के वजन वाली ट्रॉफी बनाई. अब 2023 में मैंने 0.900 मिलीग्राम वजन की ट्रॉफी बनाई है.'