भारत जैसे क्रिकेट के दीवाने देश में लोगों पर वर्ल्ड कप का खुमार लगातार देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि इसने प्रसारण के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वनडे वर्ल्ड कप के पहले 18 मैचों को 36.42 करोड़ लोगों ने देखा.
ENG vs IND: वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की करने उतरेगी टीम इंडिया, इंग्लैंड को चाहिए बस जीत
आंकड़ा बताता है कि भारत में दर्शकों ने डिज्नी स्टार के कुल 123.8 बिलियन मिनट के लाइव प्रसारण को देखा. यह वृद्धि पिछली बार इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप के मुकाबले 43 प्रतिशत ज्यादा थी.
14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान फैन्स की दीवानगी चरम पर पहुंच गई थी, जब डिज्नी + हॉटस्टार पर 4.3 करोड़ लोगों ने मैच देखा. ब्रॉडकास्टर्स अब उम्मीद लगा रहे हैं कि आने वाले मैचों में फैन्स की संख्या में निश्चित तौर पर बढ़ोतरी होगी.