अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को टीम इंडिया ने पाकिस्तान को आसानी से सात विकेट से मात दे दी. इस हार के बाद पाकिस्तान के टीम निदेशक मिकी आर्थर ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने डिफेंसिव खेल दिखाया और अपना चिर परिचित खेल नहीं दिखा सकी, क्योंकि एक लाख भारतीय समर्थकों के सामने यह वर्ल्ड कप का मैच नहीं बल्कि बीसीसीआई द्वारा आयोजित बाइलेटरल मैच लग रहा था.
IND vs PAK: क्राउड ने लगाए 'जय श्री राम' के नारे, चुपचाप पवेलियन जाते दिखे मोहम्मद रिजवान
दक्षिण अफ्रीका के आर्थर का इशारा वर्ल्ड कप में अभी तक पाकिस्तानी फैन्स को वीजा नहीं दिए जाने की ओर था. यह पूछने पर कि क्या दर्शको का असर खिलाड़ियों पर पड़ा, आर्थर ने कहा, 'अगर मैं कहूं कि नहीं तो यह गलत होगा. यह आईसीसी टूर्नामेंट का मैच नहीं लग रहा था. लगा मानो बाइलेटरल सीरीज का मैच है. मुझे 'दिल दिल पाकिस्तान' सुनाई नहीं दिया.' उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि इसे हार का बहाना नहीं बनाया जा सकता.