World Cup 2023: श्रीलंका के खिलाफ 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनसे शॉर्ट बॉल को खेलने में हो रही परेशानी को लेकर सवाल पूछा गया, तो श्रेयस इस सवाल पर भड़कते हुए नजर आए. श्रेयस ने कहा, “जब आप कहते हैं कि शॉर्ट बॉल मेरे लिए एक समस्या है, तो आपका क्या मतलब है?” क्या आपने देखा है कि मैंने कितने पुल शॉट लगाए, जिसमे से कई बाउंड्री भी गए हैं.
अय्यर ने आगे कहा, “अगर आप गेंद को हिट करेंगे तो किसी भी तरीके से आउट हो सकते हैं. फिर चाहे वो शॉर्ट गेंद हो या ओवरपिच, अगर मैं दो या तीन बार बोल्ड होता हूं तो फिर आप सभी कहेंगे कि ये इनस्विंग गेंद नहीं खेल पाता है और अगर बॉल स्विंग हो तो ये कट शॉट भी नहीं खेल सकता. हम एक खिलाड़ी के तौर पर किसी भी गेंद पर आउट हो सकते हैं. ये सिर्फ आप लोगों की तरफ से बनाया हुआ माहौल है और इसी वजह से ये आप लोगों के जहन में चलता रहता है और आप इन्हीं सभी चीजों पर काम करते रहते हैं.”
वानखेडे स्टेडियम में अपने खेलने के अपने अनुभव का जिक्र करते हुए अय्यर ने आगे कहा, 'मैं मुंबई से आता हूं. यहां गेंद बाकी पिचों की तुलना में ज्यादा उछलती है. इसलिए मुझे पता है कि इसका सामना कैसे करना है. जब आप शॉट खेलते हैं तब आउट हो सकते हैं. कई बार यह काम करते हैं, कई बार नहीं. अधिकतर बार नतीजे मेरे पक्ष में नहीं गए होंगे जिससे आपको लगता है कि यह मेरे लिए परेशानी है. लेकिन मेरे दिमाग में मुझे पता है कि कोई समस्या नहीं है."