World Cup 2023: आस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद अब 11 अक्टूबर को भारतीय टीम विश्व कप में अपना दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. वहीं इस मैच से पहले भारतीय टीम को शुभमन गिल के रूप में बड़ा झटका लगा है. जिसकी वजह यह है कि शुभमन इस दूसरे मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच को मिस करने वाले शुभमन को लेकर यह जानकारी खुद बीसीसीआई ने दी है. बोर्ड ने बताया कि गिल अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हैं और इसलिए वह टीम के साथ दिल्ली के लिए रवाना नहीं होंगे. गिल फिलहाल चेन्नई में ही रुकेंगे, जहां मेडिकल टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा हैं.
बीसीसीआई के अनुसार शुभमन को सोमवार सुबह कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डेंगू की वजह से शुभमन का प्लेटलेट काउंट कम है. जिस वजह से मेडिकल की तरफ से टीम मैनेजमेंट को सलाह दी गयी कि शुभमन को हवाई जहाज से उड़ान नहीं भरने दी जाए. इसके साथ ही उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।
KL Rahul को अब रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है! दमदार आंकड़े दे रहे हैं इस बात की गवाही