India vs New Zealand: धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले भारत के ट्रेनिंग सेशन के दौरान एक विचित्र घटना घटी. विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को उनके सिर के पीछे मधुमक्खी ने काट लिया जिसके बाद उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया.
वहीं प्रशिक्षण सत्र में सूर्यकुमार यादव को उनकी कलाई में चोट लग गई। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया घायल हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार को खिला सकते हैं. वहीं ऐसी भी खबरें आई थीं कि प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली की जांघ पर भी गेंद लगी थी.
हालांकि इन तीन घटनाओं ने निस्संदेह भारतीय फैंस के बीच चिंताएं बढ़ा दी हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि चोटें गंभीर नहीं होंगी. इस महत्वपूर्ण मुकाबले में पहले ही चोट के कारण हार्दिक पंड्या जैसे प्रमुख खिलाड़ी टीम से बाहर हो चुके हैं.