ICC Cricket World Cup 2023: लोकप्रिय YouTuber IShowSpeed 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान ब्लॉकबस्टर मुकाबले से पहले विराट कोहली और टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए भारत पहुंचे हैं.
मालूम हो कि स्पीड ने हाल ही में फुटबाल के दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ मुलाकात की थी जो काफी वायरल हुई थी. स्पीड को अक्सर अपने लाइव स्ट्रीम में कोहली की तारीफ करते और उन्हें GOAT के रूप में परिभाषित करते हुए सुना गया है.
ODI World Cup 2023: विराट कोहली और नवीन-उल-हक की दुश्मनी कैसे हुई खत्म, अफगानी खिलाड़ी ने किया खुलासा
फिलहाल इंटरनेट पर IShowSpeed की भारत यात्रा के दौरान उनके उत्साह को दर्शाने वाले वीडियो की भरमार है. वायरल क्लिप में YouTube सनसनी को विराट कोहली की टीम इंडिया की जर्सी पहने हुए मुंबई में स्पॉट किया गया.