भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मैच सिर्फ मैच नहीं, बल्कि एक इमोशन है. जहां खिलाड़ी मैदान पर इसके लिए संघर्ष करते हैं. वहीं फैन्स और पूर्व क्रिकेटर अकसर इसको लेकर आपस में भिड़ भी जाते हैं.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अकसर विवादित टिप्पणी के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मैच से पहले ऐसा ही किया.
IND vs PAK: महामुकाबले में कहीं बारिश ना कर दे मजा किरकिरा? जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
शोएब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर सचिन तेंदुलकर का विकेट लेते हुए एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'कल अगर ऐसा कुछ करना है तो ठंड रख.'
उनकी इस पोस्ट पर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने सटीक जवाब देते हुए उन्हें चुप करा दिया. उन्होंने सचिन द्वारा अख्तर को छक्का मारने की मशहूर तस्वीर साझा की और लिखा, 'याद दिलाऊं क्या.'