World Cup 2023: वर्ल्डकप 2023 के 33वें मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 302 रनों से शिकस्त दी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 357 रनों का स्कोर बनाया था. टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जड़ा.
टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने सर्वाधिक 92 रनों की पारी खेली वहीं विराट के बल्ले से 88 तो अय्यर ने 56 गेंदों पर 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. श्रीलंका के लिए दिलशान मधुशंका सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 10 ओवर में 80 रन देकर 5 विकेट झटके.
World Cup 2023: वानखेडे़ स्टेडियम में जारी है Rohit Sharma का 'फ्लॉप शो', भूलना चाहेंगे आंकड़े
358 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम 19.4 ओवर में महज 55 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 5 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट झटके. वहीं मोहम्मद सिराज के खाते में 3 विकेट आए.