IND vs SL: वर्ल्ड कप 2023 में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 302 रनों से शानदार जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा टीम के प्रदर्शन से बेहद ही खुश नजर आए.
वर्ल्ड कप इतिहास में रनों के मामले में दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के बाद रोहित ने कहा, "सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं ये जानकर बहुत खुशी हो रही है क्योंकि पहला लक्ष्य यही था। हमने जिस तरह सातों मैच खेले हैं वो काफी शानदार है. क्योंकि हर किसी ने अपना योगदान दिया है. पहले बल्लेबाजी करके बोर्ड पर स्कोर लगाना हमारे लिए अच्छा चैलेंज था. इतने रन बनाने हैं तो आपको ऐसे टेंपलेट की जरूरत है."
रोहित ने टीम के प्रदर्शन को लेकर आगे कहा, "बल्लेबाजों ने अच्छे स्कोर तक पहुंचाया और फिर हमारे गेंदबाजों ने बखूबी अपने काम को अंजाम दिया. श्रेयस दिमागी तौर पर काफी मजबूत है और आज उसने दिखाया कि वो विपक्षी टीम के साथ क्या कर सकता है. सिराज एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और जब वो अपना काम करते हैं तो हमारे लिए काफी आसानी होती है."
World Cup points table: नंबर 1 पर पहुंचा भारत, जानें पॉइंट्स टेबल में कौन है टॉप 4 टीमें