India vs Australia: पूर्व भारतीय दिग्गज कप्तान कपिल देव ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. कपिल ने कहा कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्डकप फाइनल में वो इसलिए शामिल नहीं हुए क्योंकि उन्हें आमंत्रित ही नहीं किया गया.
कपिल देव ने एबीपी न्यूज से कहा, 'आपने मुझे बुलाया, मैं यहां आया. उन्होंने नहीं बुलाया, मैं नहीं गया. इतनी सी बात है. मैं चाहता था कि 1983 वर्ल्ड कप की मेरी पूरी टीम वहां मौजूद रहे. लेकिन इतना काम चल रहा है, इतनी ज़िम्मेदारी है, कभी-कभी लोग भूल जाते हैं.'
बता दें कि वर्ल्डकप फाइनल के लिए कई पूर्व कप्तानों और मशहूर हस्तियों को अहमदाबाद में आमंत्रित किया गया है.