ICC Cricket World Cup 2023 Final: 20 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम एकबार फिर भिड़ने के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में ब्लू आर्मी ऑस्ट्रेलिया से 2003 फाइनल में मिली भारत को हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगी, तो 10 साल बाद ICC ट्रॉफी जीतने का सूखा भी खत्म करना चाहेगी.
दोनों टीमों की बात करें तो भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक अपराजित रही है. वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम 10 में से 8 मुकाबले जीतने में सफल रहा है. भारतीय टीम में सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इसके साथ ही दोनों टीमें खिताब जीतने की भी प्रबल दावेदार है.
ऐसे में दोनों टीमों के बीच रविवार को एक बेहतरीन मैच देखने को मिलने वाला है. इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज के पहले ही मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था, लेकिन उसके बाद कंगारू टीम ने शानदार वापसी की.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 13 मैच खेले गए हैं. जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने 8 मुकाबलों में भारत को हराया है. जबकि भारतीय टीम कंगारू टीम के खिलाफ 5 मुकाबले जीतने में सफल रही है. दिलचस्प बात तो यह है कि भारत की ऑस्ट्रेलियाई टीम पर तीन जीतें पिछले 4 वर्ल्ड कप मैचों में आई.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल कब शुरू होगा?
IND vs AUS फाइनल रविवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा.
IND बनाम AUS वर्ल्ड कप फाइनल कहां देखें?
भारत में दर्शक भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनलों पर देख सकते हैं.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
प्रशंसक भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
भारत:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया:
ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जाम्पा और जोश हेजलवुड.