India vs Bangladesh, ODI World Cup 2023: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 अक्टूबर को वर्ल्ड कप का 17वां मुकाबला खेला जाएगा. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
भारतीय टीम बेशक इस टूर्नामेंट में अबतक तीन जीत के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर हो, लेकिन पिछले 4 वनडे मुकाबलों में भारत को बांग्लादेश से 3 मैचों में हार का सामना का सामना करना पड़ा है. जिसे देखते हुए टीम इंडिया बांग्लादेश को हल्के में आंकने की गलती नहीं करना चाहेगी.
भारतीय टीम की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा समेत सभी बल्लेबाज बेहतरीन फॉर्म में हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा भी लगातार शानदार गेंदबाजी कर रहे है. दूसरी तरफ बांग्लादेश टीम का अबतक इस टूर्नामेंट में सफर ज्यादा अच्छा नहीं रहा है.
बांग्लादेश अपने शुरुआती 3 मुकाबलों में से 2 मुकाबले हार चुका है. हालांकि, बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन चोट के बाद पूरे जोरों-शोरों से ट्रेनिंग कर रहे हैं, ऐसे में मेहमान टीम को अपने कप्तान की टीम में वापसी करने की उम्मीदें लगी हुई है.
शाकिब के अलावा बांग्लादेश टीम में मुश्फिकुर रहीम के रूप में स्टार अनुभवी खिलाड़ी मौजूद है. इसके साथ ही लेफ्ट आर्म पेसर खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान विराट कोहली और रोहित शर्मा के खिलाफ बांग्लादेश के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते है.
World Cup 2023: भारत के खिलाफ मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार Shakib Al Hasan! सामने आया बड़ा अपडेट
भारत बनाम बांग्लादेश आमने-सामने के रिकॉर्ड (India vs Bangladesh head to head in ODI)
दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 40 वनडे मैच खेले जा चुके हैं. जिनमें बांग्लादेश की टीम केवल 8 मैच जीतने में सफल रही है। जबकि भारत ने कुल 31 मुकाबले जीते हैं, जबकि 1 वनडे मैच बेनतीजा रहा।
भारत बनाम बांग्लादेश विश्व कप 2023 मैच कब शुरू होगा?
दोनों टीमों के बीच यह मैच गुरुवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा.
कहां देखें IND vs BAN वर्ल्ड कप मैच?
इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते है.
भारत बनाम बांग्लादेश क्रिकेट विश्व कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
फैंस इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं.
भारत बनाम बांग्लादेश संभावित प्लेइंग XI:
भारत की संभावित प्लेइंग XI:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकर/मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग XI:
तंजीद हसन, लिटन दास, नजमूल हसन शांतो, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान