Ind vs Pak: वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले को लेकर दर्शकों के बीच भारी जोश और जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. यही वजह है कि हॉटस्टार ऐप पर इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग 3.5 करोड़ के पार जा पहुंची. इतना ही नहीं, क्रिकेट के किसी भी मैच में लाइव स्ट्रीमिंग की यह संख्या अबतक सर्वाधिक रही हैं.
बता दें कि इस मैच में रोहित शर्मा ने 86 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. हालांकि, रोहित लगातार दूसरा शतक लगाने से चूक गए. रोहित के अलावा श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस जीत के साथ ही भारत पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर पहुंच गया है.
भारत अब अपना अगला मुकाबला 19 नवंबर को पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा. ऐसे में भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करके अपने विजय रथ को बरकरार रखना चाहेगी.