ICC Cricket World Cup 2023: भारत और दक्षिण अफ्रीका मुकाबले के दौरान पूरे ग्राउंड में कोहली-कोहली की गूंज सुनने को मिली. विराट कोहली के 35वें जन्मदिन के इस खास मौके पर साउथ अफ्रीकी टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने कोहली से मुलाकात की.
वायरल वीडियो में कोहली और डिविलियर्स दोनों एक-दूसरे से गले मिलते नजर आए और फिर कुछ देर दोनों ने बातचीत भी की. कोहली-डिविलियर्स की जोड़ी आईपीएल की सबसे फेवरेट जोड़ी में से एक रही है और ऐसे में दोनों खिलाड़ियों को कई दिनों बाद साथ में देखकर फैंस काफी खुश भी दिखें.
World Cup 2023: अफगानी पेसर Naveen-ul-Haq ने ऑस्ट्रेलिया पर कसा तंज, मैच से पहले उठाया बड़ा मुद्दा
बता दें कि कोहली और डिविलियर्स ने एक साथ कई सालों तक आईपीएल की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए मुकाबले खेले. एबी डिविलियर्स ने साल 2021 में आईपीएल से बेशक सन्यास ले लिया हो, लेकिन आईपीएल इतिहास में आज भी सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड इस जोड़ी के नाम ही दर्ज है. कोहली और डिविलियर्स की जोड़ी आईपीएल इतिहास की इकलौती ऐसी जोड़ी है, जिन्होंने 2 बार 200 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप की है.