भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को आईसीसी ने सितंबर महीने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना है. गिल इसके साथ ही पहले ऐसे भारतीय बन गए हैं, जिन्होंने दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है.
IND vs PAK: 34 साल पहले बेकाबू हो गए थे पाक फैन्स, मैदान में घुसकर फाड़ दी थी K Srikkanth की शर्ट!
गिल से पहले भारत के लिए ऋषभ पंत, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, श्रेयस अय्यर और विराट कोहली भी इस खिताब को जीत चुके हैं. गिल ने पिछले महीने एशिया कप 2023 में जोरदार प्रदर्शन किया था और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे.
उन्होंने 6 मुकाबलों की 6 पारियों में 75.50 की उम्दा औसत के साथ 302 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे, जिसमें 121 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था. गिल ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी धमाल मचाते हुए 74 और 104 रन की पारी खेली थी.