IPL 2024 के ऑक्शन से पहले हार्दिक पांड्या की एक बार फिर मुंबई इंडियंस टीम में वापसी हो गई है. गुजरात टाइटंस की कमान संभालने वाले हार्दिक के यूं टीम को छोड़ने वाले फैसले पर कई तरह के सवाल उठ रहे थे.
इस बीच गुजरात टाइटंस के क्रिकेट डायरेक्टर विक्रम सोलंकी ने इसके पीछे की वजह का खुलासा करते हुए कहा, "गुजरात टाइटंस के पहले कप्तान के रूप में हार्दिक ने फ्रेंचाइजी को 2 सीजन में शानदार प्रदर्शन करने में मदद की है. उनकी कप्तानी में टीम एक बार चैंपियन बनी और एक बार फाइनल तक पहुंचने में सफल रही. अब हार्दिक ने अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में लौटने की इच्छा व्यक्त की है. हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और उनके भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं."
'आईपीएल में बहुत पैसा और ग्लैमर है...', पाकिस्तानी क्रिकेटर ने IPL खेलने को लेकर जताई इच्छा
बता दें कि पिछले 2 आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए हार्दिक ने 31 मैचों में कुल 833 रन बनाए. इसके साथ ही हार्दिक ने गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 11 विकेट भी चटकाए थे. हालांकि, हार्दिक की वापसी गुजरात टीम के लिए बड़ा झटका है.
हार्दिक की कप्तानी में टीम ने 2022 ट्रॉफी जीती थी, जबकि इस साल टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी. ऐसे में जब हार्दिक मुंबई इंडियंस में वापस लौट गए है, तो उनकी जगह कप्तान बनाए गए शुभमन गिल के कंधों पर हार्दिक के बतौर कप्तान इसी तरह के प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती होगी.