Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की गेंदबाजी अभी तक अपेक्षा के अनुरूप नहीं रही है लेकिन कप्तान केन विलियमसन ने बुधवार को उम्मीद जताई कि लॉकी फर्ग्युसन की वापसी से उनके आक्रमण को धार मिलेगी. फर्ग्युसन चोट के कारण पिछले दो मैच नहीं खेल सके. अब न्यूजीलैंड को गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो का मैच खेलना है.
विलियमसन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'वो हमारे आक्रमण में संतुलन लाते हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में उपयोगी योगदान दिया है और उनके पास अपार अनुभव है. वो नयी गेंद के साथ काफी कारगार साबित होते हैं. हम पिच को देखकर टीम कॉबिंनेशन तय करेंगे.'
'अपने वसीम अकरम पर यकीन नहीं है', पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी पर भड़के Mohammed Shami
ट्रेंट बोल्ट ने आठ मैचों में दस विकेट लिये हैं लेकिन अभी तक अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं उनके बारे में बोलते हुए विलियमसन ने कहा, 'वो बेहतरीन गेंदबाज हैं. पिछले कुछ मैचों में पिचें अच्छी थी और बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा. कई बार पिच से मदद भी नहीं मिलती. खिलाड़ियों के पास अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करने का कल फिर मौका होगा.'