World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने वर्ल्डकप 2023 के 41वें मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को और मजबूत कर लिया है. न्यूजीलैंड टीम 9 मैचों में 5 जीत 10 अंकों और +0.743 के नेट रनरेट के साथ चौथे नंबर पर है.
न्यूजीलैंड टीम की टक्कर सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया से होगी ऐसे में भारत से सेमीफाइनल मुकाबले में टकराने को लेकर विलियमसन ने बड़ी बात कही है. पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान विलियमसन ने कहा, 'सेमीफाइनल में भारत से खेलना हमारे लिए चुनौतीपूर्ण होगा, ये एक टीम के रूप में हमारी परीक्षा लेगा.'
World Cup points table: चौथे नंबर पर मजबूत हुई न्यूजीलैंड, जानें पॉइंट्स टेबल में अन्य टीमों का हाल
बता दें कि 2019 वर्ल्डकप सेमीफाइनल में भी न्यूजीलैंड और इंडिया की टक्कर हुई थी जहीं न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 18 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था.