KL Rahul strong comeback: हारकर जीतने वाले को बाज़ीगर कहते हैं, कुछ ऐसा ही करके दिखाया है, टीम इंडिया के शानदार खिलाड़ी केएल राहुल ने. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 रन पर 3 विकेट गिर जाने के बाद राहुल ने जिस तरह से नाबाद 97 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. उसने उनके आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया हैं.
चोट के कारण कई महीनों तक टीम इंडिया से दूर रहने वाले केएल राहुल ने शानदार कमबैक किया हैं. वापसी के बाद से अबतक राहुल ने 7 एकदिवसीय पारियों में 100.5 से अधिक की औसत से 402 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं.
एशिया कप 2023 टूर्नामेंट में 11 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ राहुल ने शतक जड़ते हुए बता दिया था कि राहुल वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में कप्तानी करते हुए टीम इंडिया को जीत भी दिलाई थी. ऐसे में अब राहुल की इस पारी ने एकबार फिर उन्हें टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों में शामिल कर दिया है.